दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

ग्रेटर नोएडा: 14 लाख की अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में अबकारी विभाग ने 2 अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 219 पेटी इंपैक्ट ब्रांड की हरियाणा मार्का की अवैध शराब बरामद की गई. जिसकी कीमत तकरीबन 14 लाख लाख रुपये बताई जा रही है.

Greater Noida police arrested 2 illegal liquor smuggler
अबकारी विभाग

By

Published : Sep 4, 2020, 10:40 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा:ग्रेटर नोएडा में आबकारी विभाग के जरिए अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत विभाग को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिसमें मुखबिर की सूचना पर एक कंटेनर ट्रक से 219 पेटी इंपैक्ट ब्रांड की हरियाणा मार्का की अवैध शराब बरामद की गई.

14 लाख की अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

जिसकी कीमत करीब 14 लाख लाख रुपये है. आबकारी विभाग ने कंटेनर चालक और उसके हेल्पर को पकड़ कर थाना सूरजपुर पुलिस को सौंप दिया है. जिसके बाद सूरजपुर पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज लिया है.

लाखों की अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार

बता दें कि आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि अवैध शराब लेकर एक कंटेनर ट्रक परी चौक से होते हुए तिलपता जाने वाला है. सूचना पर आबकारी विभाग की टीम तिलपता गोल चक्कर के पास वाहनों की चेकिंग में लग गई. इसी दौरान एक कंटेनर ट्रक आता दिखाई दिया. जिसे रोककर उसकी तलाशी ली गई, तो ट्रक की केबिन की तरफ अलग से बनाए गए तहखाने में हरियाणा मार्का की इंपैक्ट ब्रांड की 180 एम एल के पौवे की 219 पेटी में करीब 10 हजार 5 सौ 12 पौवे अवैध शराब बरामद हुई है. पकड़ी गई शराब हरियाणा में बेचने के लिए थी, पर इनकी तस्करी कर ग्रेटर नोएडा होते हुए अन्य राज्यों की ओर ले जाया जा रहा था.

वहीं ट्रक चालक का कहना है कि उसे कंटेनर ट्रक दनकौर में सौपा गया था और उसे ट्रक तिलपता में किसी को देना था, पर उसे पता नहीं की शराब कहां से आ रही और कहां जानी है. साथ ही कौन ट्रक को लेने आता, इसका भी पता किया जाएगा.


आबकारी अधिकारी का क्या है कहना

वहीं 14 लाख की शराब के साथ पकड़े गए तस्कर के संबंध में जानकारी देते हुए राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि कंटेनर चालक कासिम और हेल्पर गौरव के आबकारी निरीक्षक प्रमोद कुमार की शिकायत पर थाना सूरजपुर मे आबकारी अधिनियम की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. वहीं शराब की कीमत यूपी के अनुसार करीब 14 लाख रुपये आंकी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details