नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:थाना इकोटेक-3 पुलिस ने 2 शातिर चोर गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से 320 किग्रा सरिया-लोहा, व घटना में प्रयुक्त गाड़ी (छोटा हाथी) बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर हैं, पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी उस समय की जब यह चोरी के माल को कहीं ठिकाने लगाने जा रहे थे.
ग्रेटर नोएडा: लोहे की रॉड के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार - robbery case greater noida
ग्रेटर नोएडा में लगातार क्राइम की वारदातें सामने आ रही हैं, जिसे देखते हुए पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया है.
![ग्रेटर नोएडा: लोहे की रॉड के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार Greater Noida police arrested 2 accused with iron rods](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8841662-921-8841662-1600369971204.jpg)
वहीं सरिया थाना क्षेत्र के ही किसी कंपनी से चोरी की गई है. जिसके बारे में पुलिस पता लगाने में लगी हुई है. फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया. पकड़े गए आरोपियों की पहचान जगन्नाथ और विमल के रूप में हुई है.
पुलिस का क्या है कहना
थाना इकोटेक-3 पर पकड़े गए चोरों और बरामद सामान के संबंध में थाने के एसएसआई सौदान सिंह ने बताया कि दोनों ही आरोपी काफी शातिर किस्म के हैं. इनके बारे में जिले के अन्य थानों से अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है. वहीं चोरी का माल और गाड़ी दोनों जप्त कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.