दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

ग्रेटर नोएडा: 20 लाख की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - Illegal liquor caught

ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने 20 लाख की शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. जो हरियाणा के सोनीपत से ट्रक में रुई के बोरो के पीछे छिपा कर बिहार सप्लाई करने के लिए ले जा रहे थे.

Greater Noida Police arrest two smugglers with liquor of 20 lakhs
शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jun 7, 2020, 8:47 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा की कोतवाली दादरी पुलिस ने मादक पदार्थो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत बड़ी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है. जिसके साथ पुलिस ने दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. शराब को सप्लाई के लिए बिहार ले जाया जा रहा था. पुलिस के अनुसार शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है. शराब को ट्रक में रुई के बोरे के अंदर छिपाई गई थी.

शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

शराब के साथ दो गिरफ्तार

कोतवाली दादरी पुलिस ने एक मुखबिर की सूचना पर संगम होटल के पास बंद पड़ी फैक्ट्री के सामने से दो शराब तस्कर विजय कुमार और फिरोज खान को गिरफ्तार किया है. दोनों हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं. इनके पास सोनीपत से दस टायर ट्रक में रुई के बोरो के पीछे छिपा कर बिहार सप्लाई करने के लिए ले जाई जा रही 250 पेटी अवैध शराब बरामद की है.

पुलिस का बयान

राजेश कुमार सिंह डीसीपी ग्रेटर नोएडा, ज़ोन-3 ने बताया कि पकड़ी गई शराब में 40 पेटी बोतल की, 100 पेटी आधा व 110 पेटी पव्वे की बरामद की गयी है. डीसीपी ने बताया कि शराब की कीमत लगभग 20 लाख रुपये है. पुलिस ने दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details