दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

ग्रेटर नोएडाः जेवर पुलिस ने अवैध शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार - उमेश बहादुर सिंह

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. कब्जे से एक कार और अवैध शराब बरामद हुई है.

Greater Noida Jewar police arrested a smuggler with illegal liquor
ग्रेटर नोएडा पुलिस

By

Published : Aug 23, 2020, 3:29 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः सस्ते दामों में शराब खरीद कर ऊंचे दामों पर बेचने वाले एक शराब तस्कर को ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शराब तस्कर सुनील जेवर के दयानतपुर अंडरपास से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के खिलाफ धारा 63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

पुलिस ने अवैध शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

चेकिंग देख भागने लगा तस्कर

पकड़े गए शराब तस्कर के संबंध में जेवर थाने के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि पुलिस दयानतपुर अंडरपास के पास वाहनों कि चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान एक कार आई. जब पुलिस टीम ने उसे रोक कर चेकिंग करनी चाही, तो कार सवार भागने लगा.

उमेश बहादुर ने बताया कि पुलिस ने घेर कर कार चला रहे युवक को पकड़ लिया. जांच की गई, तो कार से 10 पेटी शराब बरामद हुई. आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details