नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाः सस्ते दामों में शराब खरीद कर ऊंचे दामों पर बेचने वाले एक शराब तस्कर को ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शराब तस्कर सुनील जेवर के दयानतपुर अंडरपास से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त के खिलाफ धारा 63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
पुलिस ने अवैध शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार चेकिंग देख भागने लगा तस्कर
पकड़े गए शराब तस्कर के संबंध में जेवर थाने के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि पुलिस दयानतपुर अंडरपास के पास वाहनों कि चेकिंग कर रही थी, उसी दौरान एक कार आई. जब पुलिस टीम ने उसे रोक कर चेकिंग करनी चाही, तो कार सवार भागने लगा.
उमेश बहादुर ने बताया कि पुलिस ने घेर कर कार चला रहे युवक को पकड़ लिया. जांच की गई, तो कार से 10 पेटी शराब बरामद हुई. आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.