नई दिल्ली/ग्रे.नोएडाःबादलपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति दरोगा की वर्दी पहन लोगों से ठगी करने काम करता था, जिसे नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को भारत धर्म कांटा के पास से हिरासत में लिया. पूछताछ के बाद मामला फर्जी पाया गया.
ग्रेटर नोएडाः बादलपुर पुलिस ने फर्जी दरोगा को किया गिरफ्तार - थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा
ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा दरोगा की वर्दी पहनना भारी पड़ गया. शख्स टू स्टार वाला वर्दी पहन लोगों से ठगी करता था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
![ग्रेटर नोएडाः बादलपुर पुलिस ने फर्जी दरोगा को किया गिरफ्तार greater noida badlapur police arrested fake inspector](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9091827-thumbnail-3x2-ama.jpg)
आरोपी का नाम राजेश त्रिपाठी बताया गया है, जो कानपुर का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. वहीं इसके पास से पुलिस की वर्दी, स्टार, डोरी, नेम प्लेट, लाल जूते, पी कैप और आई कार्ड बरामद हुआ है.
इस संबंध में थाना बादलपुर के थानाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अपने आप को गाजियाबाद के एक थाने का पूर्व थानाध्यक्ष बताता था. पूछताछ के दौरान उन्होंने आई कार्ड भी दिखाया, जो जांच के बाद फर्जी पाया गया. आरोपी को संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है.