नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा:ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने दो ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो भोले-भाले लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे पैसे लेकर ठगी कर रहे थे. एक शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी अभी फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप और कुछ दस्तावेज बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपी 5 हजार रुपये लेकर ओप्पो कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी किया करते थे.
इस मामले में यह भी सामने निकल कर आया कि सूरजपुर थाना पुलिस द्वारा आरोपियों को छोड़ दिया गया था. जिसका उच्च अधिकारियों ने खंडन किया है कि कोई भी आरोपी छोड़ा नहीं गया था. उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है और अब संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय भेजा जा रहा है.