नई दिल्लीः दक्षिण पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान शौकीन के रूप में हुई है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एक स्कूटी और तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि गोविंदपुरी SHO सीपी भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी ओखला एस्टेट रोड से रात तकरीबन 12:30 बजे की गई है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपने आरोप को कबूला है.