नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने सिक्योरिटी गार्ड से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विनोद सिंह उर्फ मोटा अर्जुन और विकास उर्फ बाबू के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने एक मोबाइल और 25,000 कैस बरामद किया है.
तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि शिकायतकर्ता जो एसबीआई एटीएम पर गार्ड की नौकरी करते हैं. उनसे ₹55000 और मोबाइल तीन बदमाशों ने लूटा है. जिसके बाद संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी. इसी मामले को समझाते हुए पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं.