नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने हत्या की कोशिश के मामले में एक नाबालिग को पकड़ा हैं. बीते 15 नवंबर को गोविंदपुरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला हुआ था, उसी मामले में पुलिस ने नाबालिग को पकड़ा है.
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि 15 नवंबर को गोविंदपुरी पुलिस को मछली मार्केट से चाकू मारने की कॉल मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि 3 घायलों को एम्स ट्रामा ले जाया गया है. एम्स पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि घायल विश्वजीत उर्फ कल्लू ,अनमोल और रोहित जो कि गोविंदपुरी थाना क्षेत्र के भूमिहीन कैंप के रहने वाले हैं. जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस एक अन्य नाबालिग की तलाश कर रही है, जो इस मामले में फरार बताया जा रहा है.
गोविंदपुरी पुलिस ने हत्या के प्रयास में एक नाबालिग को पकड़ा, दूसरे की तलाश जारी
दिल्ली के गोविंदपुरी थाने की पुलिस टीम ने हत्या की कोशिश के मामले में एक नाबालिग को पकड़ा है, जो एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले में शामिल था.
गोविंदपुर थाना
ये भी पढ़े:-गोविंदपुरी: अटेम्ट टू मर्डर मामले का आरोपी यूपी के फर्रुखाबाद से गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार पीड़ित विश्वजीत ने बताया था कि दो लोगों ने उन लोगों को चाकू से घायल किया है इसी मामले की जांच करते हुए पुलिस टीम ने नवजीवन कैंप में रहने वाले एक नाबालिग को पकड़ा है जबकि इस मामले में पुलिस से अन्य आरोपी की तलाश कर रही है.