दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

वर्ष 2020 में ऐसे अपराध पर लगाम लगाएगी गाजियाबाद पुलिस - ईटीवी भारत

गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जनपद गाजियाबाद  में बीट सिस्टम को और अधिक पुख्ता किया जाएगा. गाजियाबाद में बाहर से आने वालों की तादाद काफी अधिक है और लोग किराएदार बदलते रहते हैं. एक ही कमरे में चार-पांच लोग किराये पर रहते हैं. पुलिस द्वारा एक ऐसा दर्ज रजिस्टर बनाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक मकान में रह रहे किरायेदारों का विवरण होगा.

Ghaziabad police will curb such crime in year 2020
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह

By

Published : Jan 2, 2020, 7:51 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: वर्ष 2018 के मुकाबले वर्ष 2019 में गाजियाबाद के क्राइम ग्राफ में करीब 25 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली थी. वर्ष 2020 में अपराध पर लगाम लगाने के लिए गाजियाबाद पुलिस ने रणनीति तैयार कर ली है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह से बातचीत की.

2020 में पराध पर लगाम लगाएगी गाजियाबाद पुलिस

'बीट सिस्टम को पुख्ता किया जाएगा'

गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि जनपद गाजियाबाद में बीट सिस्टम को और अधिक पुख्ता किया जाएगा. गाजियाबाद में बाहर से आने वालों की तादाद काफी अधिक है और लोग किराएदार बदलते रहते हैं. एक ही कमरे में चार-पांच लोग किराये पर रहते हैं. पुलिस द्वारा एक ऐसा दर्ज रजिस्टर बनाया जाएगा, जिसमें प्रत्येक मकान में रह रहे किरायेदारों का विवरण होगा.

जब भी किराएदार बदलेगा तो मकान मालिक की जिम्मेदारी होगी कि वे पुलिस को स्थानीय स्तर पर उसकी जानकारी दें, जो बाहर के लोग गाज़ियाबाद में आ कर रहे हैं, उनकी पहचान हो सके.

'बॉर्डर पर की जाएगी चेकिंग की व्यवस्था'
एसएसपी का कहना है कि जनपद की पुलिस के लिए सबसे बड़ी समस्या दिल्ली बॉर्डर से अपराधियों का आवागमन है. दिल्ली का काफी लंबा बॉर्डर गाजियाबाद से लगा हुआ है, ऐसे में कुछ छोटी-छोटी गलियां और सड़कें हैं, जिनको क्रॉस करने पर दिल्ली में पहुंचा जाता है. ऐसे सभी प्वाइंट्स को चिन्हित कर चेकिंग की व्यवस्था की जाएगी. जिससे दिल्ली से गाजियाबाद आकर अपराध करने वाले अपराधियों पर अंकुश लग सके. इससे स्नैचिंग वाहन चोरी की घटनाओं पर भी लगाम लगेगी.

'चलाया जाएगा विशेष अभियान'
वर्ष 2019 में जिन अपराधियों को गाजियाबाद पुलिस पकड़ने में कामयाब नहीं हुई उन तमाम अपराधियों की सूची तैयार कर, उनको पकड़ने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details