नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ठगों का एक ऐसा गैंग पकड़ा गया है. जो वाहन चालकों से अनोखे अंदाज में ठगी करता था.
गाजियाबाद: वाहन चालकों से अनोखे अंदाज में ठगी करने वाले गैंग का हुआ पर्दाफाश - गैंग पकड़ा
गाजियाबाद पुलिस ने वाहन चालकों से अनोखे अंदाज में ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. इन लुटेरों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
लूटने के बाद होता था फरार
दरअसल रोड पर चलते समय यह वाहन चालक की गाड़ी के पीछे अपनी बाइक लगा देता था और मौका मिलते ही ड्राइवर से कहता था कि तुम्हारी गाड़ी का टायर पंचर हो गया है. फिर ड्राइवर गाड़ी से नीचे उतर कर देखता था तो उसे लूट लेता था. साथ ही गाड़ी में रखा हुआ कीमती सामान भी लेकर फरार हो जाता था.
पुलिस का कहना है कि लूट से हासिल रुपयों से यह नशे के सामान को खरीदा करते थे और उसकी तस्करी किया करते थे. उन्होंने कहा कि नारकोटिक्स एक्ट में भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.