दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

गाजियाबाद: बिजली विभाग को लाखों का चूना लगाने वाले अरेस्ट, चोरी का माल बरामद - गाजियाबाद समाचार

गाजियाबाद में ट्रांसफार्मर और तारें चोरी करने वाले 5 बदमाशों को पुलिस ने जनपद के मुरादनगर इलाके से गिरफ्तार किया है. जिन्होंने बिजली विभाग को लाखों का चूना लगाया है.

Ghaziabad police arrested 5 thieves in Muradnagar
ट्रांसफार्मर और तारें चोर

By

Published : Sep 1, 2020, 5:28 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:जनपद गाजियाबाद की मुरादनगर पुलिस ने पांच ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने बिजली विभाग की नींद उड़ा रखी थी. ये पांचों बदमाश, बिजली के ट्रांसफार्मर और तारें चोरी किया करते थे. पुलिस ने इनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है.

बिजली विभाग को लाखों का चूना लगाने वाले अरेस्ट
बता दें कि जब ये चोर वारदात अंजाम देते थे, उसके पहले संबंधित इलाके की बिजली गुल हो जाती थी. चोरी करने के लिए ये बदमाश बिजली सप्लाई कट कर दिया करते थे. लोगों को जब तक समझ आता था, उससे पहले ही बदमाश फरार हो चुके होते थे. अब तक ये दर्जनों वारदाते अंजाम दे चुके थे.
बिजली विभाग को लाखों का नुकसान
इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद बिजली विभाग ने राहत की सांस ली है. क्योंकि बिजली तार चोरी होने से बिजली विभाग को लाखों का चूना लग रहा था. चोरी किए गए तार और ट्रांसफार्मर को यह चोर बाजार में बेहद सस्ते दामों में बेच दिया करते थे. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन आरोपियों तक भी वे जल्द पहुंच जाएंगे, जिन्हें ये चोरी का माल बेचा करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details