नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की मोदीनगर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय वाहन गैंग का खुलासा किया है. इसके सदस्य पार्किंग में खड़े दोपहिया वाहनों को अपना निशाना बनाते थे. पुलिस ने गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
गाजियाबाद: पुलिस ने शातिर वाहन गैंग को किया अरेस्ट, पलक झपकते ही बनाते थे निशाना - गाजियाबाद की मोदीनगर पुलिस
सीओ केपी मिश्रा ने बताया कि मोदीनगर पुलिस को पिछले काफी समय से सूचना मिल रही थी कि इलाके में ऑटो लिफ्टर गैंग सक्रिय है.
मोदीनगर पुलिस ने शातिर वाहन गैंग को गिरफ्तार किया
सीओ केपी मिश्रा ने बताया कि मोदीनगर पुलिस को पिछले काफी समय से सूचना मिल रही थी कि इलाके में ऑटो लिफ्टर गैंग सक्रिय है. ये गैंग दिल्ली सहित अलग-अलग इलाके से दोपहिया वाहनों को पलक झपकते ही चोरी करने में कामयाब हो जाता है.
चोरी के वाहनों को ये मोदीनगर इलाके में रखते थे और बाद में उनकी नंबर प्लेट बदलकर दूरदराज इलाकों में सस्ते दामों में बेच दिया करते थे. इनके कब्जे से चोरी के 6 दोपहिया वाहन और अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं.