नई दिल्ली: शाहदरा जिला की गीता कॉलोनी थाना पुलिस ने इलाके में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल एक कुख्यात स्नैचर और दो रिसीवर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 7 मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ है .
गीता कॉलोनी: पुलिस ने किया स्नैचिंग गैंग का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार - गीता कॉलोनी थाना पुलिस शाहदरा जिला दिल्ली
दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातर बढ़ रही हैं जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने 3 मोबाइल स्नैचरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 7 मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद की है.
पुलिस के मुताबिक 18 नवंबर को गीता कॉलोनी इलाके में एक महिला का मोबाइल स्नैचिंग हुआ था. इस मामले की जांच में एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें आरोपी का चेहरा कैद था. जिसके आधार पर धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया. धर्मेंद्र ने पूछताछ में बताया कि उसके गैंग में नूरुद्दीन और विमल कुमार शामिल है.
छीना गया मोबाइल को वह इन्हीं दोनों को बेचा करता था. इनकी निशानदेही पर 7 मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक इस गैंग के खुलासे से गीता कॉलोनी ,प्रशांत विहार और जगतपुरी थाना में दर्ज 6 मामले का खुलासा हुआ है. आरोपी धर्मेंद्र के खिलाफ पहले से 52 केस दर्ज है.