दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

गौतमबुद्ध नगर: पुलिस और बदमाश के बीच चली दनादन गोलियां, एक बदमाश अरेस्ट - Gautam Buddha Nagar police

गौतमबुद्ध नगर के सूरजपुर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो वह भागने लगे. जिनका पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने अपने आप को घिरता देख पुलिस पर फायर कर दिया. जिसके जावाबी फायर में एक बदमाश घायल हो गया और एक फरार हो गया.

Gautam Buddha Nagar arrested a crook in Surajpur
घायल आरोपी

By

Published : Jul 16, 2020, 9:59 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:लॉकडाउन के दौरान गौतमबुद्ध नगर पुलिस जगह-जगह वाहनों को चेक करने में लगी हुई. इसी दौरान ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो वह भागने लगे. पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो तिलपता गांव और देवला गांव के बीच बदमाशों की मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई.

पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में लगी गोली

बदमाशों ने अपने आपको घिरता देख पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन वहीं एक बदमाश अंधेरे का फायदा लेकर फरार हो गया है. घायल को उपचार के लिए भेज दिया गया, वहीं फरार साथी की पुलिस तलाश कर रही है. जिनके नाम दीपक और संजय हैं. गिरफ्तार अभियुक्त से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ व चोरी की मोटरसाइकिल व एक लूट का मोबाइल फोन बरामद भी हुआ है.



एडीसीपी का क्या है कहना

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल लूट की वारदात हुई थी, इस संबंध में पुलिस चेकिंग कर रही थी. जिसमें पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 1 बदमाशों को गोली लगी और एक फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश के ऊपर चोरी के कई मामले पहले से दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details