नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:लॉकडाउन के दौरान गौतमबुद्ध नगर पुलिस जगह-जगह वाहनों को चेक करने में लगी हुई. इसी दौरान ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो वह भागने लगे. पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो तिलपता गांव और देवला गांव के बीच बदमाशों की मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई.
बदमाशों ने अपने आपको घिरता देख पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन वहीं एक बदमाश अंधेरे का फायदा लेकर फरार हो गया है. घायल को उपचार के लिए भेज दिया गया, वहीं फरार साथी की पुलिस तलाश कर रही है. जिनके नाम दीपक और संजय हैं. गिरफ्तार अभियुक्त से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ व चोरी की मोटरसाइकिल व एक लूट का मोबाइल फोन बरामद भी हुआ है.