नई दिल्ली:राजधानी के मोहन गार्डन थाना इलाके में ठगी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसमें आरोपी ने पीड़ित पर अपनी मां और बहन के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया. जिसके बाद पहचान के बहाने उसे अनजान जगह ले जाकर उसकी सोने की चेन और कैश लेकर फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
मां और बहन के साथ मारपीट का मामला बताकर ठगी, जांच में जुटी पुलिस - दिल्ली पुलिस न्यूज़
मोहन गार्डन थाना इलाके में ठगी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसमें आरोपी ने पीड़ित पर अपनी मां और बहन के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया.
मोहन गार्डन थाना
ठगी का अहसास होने के बाद दर्ज कराया मामला
इसके बाद आरोपी वहां से यह कहकर चला गया कि वह अभी थोड़ी देर में आ रहा है लेकिन काफी देर इंतजार करने के बाद आरोपी नहीं आया, जिस पर पीड़ित का एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है. जिसके बाद उसने मामला दर्ज कराया.