नई दिल्ली/गुरुग्राम:पुलिस ने एटीएम क्लोनिंग कर लोगों को चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गुरुग्राम पुलिस ने गिरोह के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये लोग बैंकों के कस्टमर से एटीएम और क्रेडिट कार्ड की तमाम डिटेल जान लेते थे और उनके बाद लोगों के अकाउंट में हज़ारों-लाखों की सेंध लगाने का काम शुरू होता था.
गुरुग्राम में एटीएम कार्ड क्लोनिंग में बड़े गिरोह का भंडाफोड़ 1 से 2 महीने के दौरान ढाई से तीन करोड़ की ठगी
गुरुग्राम पुलिस की साइबर क्राइम ईस्ट टीम ने चार ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने बीते 1 से 2 महीने के दौरान ढाई से तीन करोड़ की ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है. डीसीपी ईस्ट की मानें तो 4 में से 3 आरोपी एमटेक, बीएड पास है और टेक्निकली भी काफी स्ट्रांग है. इसी हुनर के कारण अंकुर, अमित और जोगिंदर ने ठगी के कारनामे को अंजाम दिया. पुलिस की मानें तो अंकित और अंकुर फोन कॉल्स के जरिए कस्टमर को फंसाते थे और जोगिंदर तमाम डेटा चुराकर अकाउंट्स में सेंध लगाता आ रहा था.
पुलिस ने बताया कि अंकुर, अमित और जोगिंदर ने एक्सिस बैंक के सिस्टम तक में सेंध लगा रखी थी.जिसके बाद कार्ड या क्रेडिट कार्ड की डिटेल जानने की भी इन्हें जरूरत नही होती थी. ऐसा पहली बार है जब इतनी बड़ी मात्रा में किसी से एटीएम और क्रेडिट कार्ड के क्लोन चिप और प्लास्टिक कार्ड बरामद किए गए हों. वहीं डीसीपी ईस्ट चंद्रमोहन की मानें तो शुरुआती जांच में इस मामले में एक्सिस बैंक के कर्मचारी की संदिग्ध भूमिका भी सामने आई है. पुलिस ने आरोपियों के कब्ज़े से पांच लाख कैश के साथ साथ एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया कंपनी की 209 फर्ज़ी सिम, वारदात में इस्तेमाल 4 मोबाइल फोन, 159 क्लोन किये चिप लगे प्लास्टिक कार्ड और 2 लैपटॉप बरामद किए हैं.