नोएडा: थाना जेवर पुलिस ने हरियाणा के चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शराब तस्करों से एक जाइलो गाड़ी और 42 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने तस्करी के आरोप में चारों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है.
चेकिंग के दौरान चार शराब तस्कर गिरफ्तार पुलिस को चेकिंग के दोरान हुआ शक
जेवर पुलिस ने जेवर टोल पर चेकिंग के दौरान एक जायलो गाड़ी को रोकने की कोशिश की, तो तस्कर टोल जेवर से गाड़ी को वापस घुमाकर रॉन्ग साईड मे भागने लगे. इस पर थाना जेवर पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया. पुलिस ने सबौता टोल पर नाकाबन्दी करके गाड़ी को रोक लिया और गाड़ी में बैठे चारों शराब तस्करों को पकड़ लिया. इसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गयी तो उसके अन्दर 42 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद हुई. इसके साथ ही दो फर्जी नं0 प्लेटHR39C7900 व BR03P6846 बरामद हुआ है.
बिहार में दोगुने दामों में करते थे सप्लाई
पुलिस ने इस मामले में पकड़े गये शराब तस्करों की पहचान दीपक, आमन, सन्दीप व मोहित के रूप में की है. जिनको पुलिस हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने बताया कि ये चारों बड़े ही शातिर किस्म के अपराधी हैं. जो रास्ते मे फर्जी नम्बर प्लेट का प्रयोग कर शराब की तस्करी कर हरियाणा से बिहार ले जा रहे थे. बरामद शराब की कीमत करीब 1 लाख रुपये हैं जो कि बिहार में शराब बंदी होने के कारण दोगुने दामों में बिकती है.