नई दिल्लीः द्वारका सेक्टर 23 थाना इलाके मे एक युवक के साथ विदेशी महिला द्वारा ठगी करने का मामला सामने आया है. जिसमें युवती ने 15000 पाउंड की राशि का झांसा देकर युवक से लगभग पौने चार लाख की ठगी की है. पीड़ित युवक के बयान पर द्वारका सेक्टर 23 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार युवक ने अपने बयान में पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती ब्रिटेन की रहने वाली एंजिला से हुई थी. एंजिला ने उसे भारत नर्सिंग होम खोलने की बात कहकर भारत आने की इच्छा जाहिर की और साथ ही यह भी कहा कि वह 15000 पाउंड भेज रही है. जो द्वारका स्थित मनी एक्सचेंजर के खाते में जमा होगी.
पौने 4 लाख देने के बाद हुआ ठगी का अहसास
उसके कुछ देर बाद प्रशांत नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें बार-बार फोन करना शुरू कर दिया. हर बार उस व्यक्ति ने पीड़ित युवक से कई बार रुपये खाते में डलवाए. करीब पौने 4 लाख देने के बावजूद 15000 पाउंड उसके खाते में नहीं आने पर, पीड़ित को शक हुआ कि उसके साथ ठगी हुई. प्रशांत ने एक बार फिर पीड़ित को 20 हजार की मांग कर डाली. लेकिन इस बार पीड़ित ने रुपये देने से इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ेंः-अन्ना एयरपोर्ट पर चेन्नई कस्टम से डेढ़ किलो से ज्यादा सोना जब्त, 5 यात्री गिरफ्तार
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
मना करने के बाद एंजिला ने भी फोन कर उसे खाते में रुपये जमा कराने के लिए कहा, लेकिन उसे ठगी का अहसास हो गया और उसने द्वारका सेक्टर 23 थाने में इसकी शिकायत कर दी. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.