नई दिल्ली:नजफगढ़ इलाके में बीते 15 दिनों में 4 जगहों पर हुई फायरिंग के बाद से द्वारका जिला पुलिस हाई अलर्ट पर है. जिसके बाद से जगह जगह भारी बल में पुलिस तैनात है. इसी कड़ी में बाबा हरी दास नगर पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. जहां हथियार से लैस पुलिस स्टाफ रैत से बने बंकर पर तैनात है.
नजफगढ़ इलाके में बीते 15 दिनों में 4 जगहों पर हुई फायरिंग नजफगढ़ इलाके में हुई फायरिंग के बाद जहां एक तरफ लोग दहशत में आ गए हैं, वहीं दूसरी तरफ नजफगढ़ पुलिस भी चौकन्ना होकर नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन पर चेकिंग करती नजर आ रही है. चेकिंग के दौरान नजफगढ़ के एसीपी विजय सिंह यादव, नजफगढ़ एसएचओ सुनील कुमार और अन्य पुलिसकर्मी वहां से आने जाने वाली हर गाड़ी पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और जिस गाड़ी पर शक होता है, उसे रुकवा कर उसकी पूरी तरह से चेकिंग कर रहे हैं.
एक तरफ चेकिंग दूसरी तरफ छानबीन
नजफगढ़ मेट्रो स्टेशन पर बैरिकेड लगाकर लगभग 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी वहां मौजूद है. नजफगढ़ एसीपी विजय कुमार यादव के अनुसार फायरिंग की सूचना मिलने के बाद नजफगढ़ सब डिवीजन सभी पिकेट पॉइंट पर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी थी, जो अभी तक चल रही है. जिसके कारण यह उम्मीद लगाई जा रही है कि फायरिंग करने वाले बदमाश अभी भी नजफगढ़ इलाके के अंदर ही है. इसलिए जहां एक तरफ पुलिस आने जाने वाली सभी गाड़ियों को चेकिंग कर रही है वहीं दूसरी तरफ नजफगढ़ पुलिस नजफगढ़ इलाके के चप्पे-चप्पे की जांच कर रही है. ताकि फायरिंग करने वाले वह बदमाश जल्द से जल्द पकड़े जा सके.
फायरिंग के बाद से द्वारका जिला पुलिस हाई अलर्ट पर है पिछले कुछ दिनों से हो रही थी फायरिंग की वारदातें
इसके अलावा लोगों का भी यह कहना है पिछले कुछ दिनों से नजफगढ़ में फायरिंग की वारदात सामने आ रही हैं लेकिन कल हुई यह फायरिंग अब तक की सबसे बड़ी फायरिंग है जिसमें बदमाशों ने एक घर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं है.