दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

होटल में शादी समारोह के दौरान हवाई फायरिंग, पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार

दिल्ली के घिटोरनी स्थित एक होटल में बारातियों ने फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची वसंत कुंज पुलिस ने आरोपी लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

firing during wedding ceremony in ghitorni hotel
होटल में शादी समारोह के दौरान हवाई फायरिंग

By

Published : Nov 24, 2020, 1:46 AM IST

नई दिल्लीः घिटोरनी स्थित एक होटल में शादी समारोह में आए एक बाराती ने लाइसेंसी पिस्तौल से फायरिंग कर दी. कई राउंड फायरिंग की आवाज से इलाके में सनसनी मच गई. स्थानीय निवासियों ने फायरिंग की सूचना पुलिस को दी. वसंत कुंज साउथ थाना पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो देखा कि होटल में चल रहे शादी समारोह में भारी भीड़ जमा थी.

शादी समारोह के दौरान हवाई फायरिंग

फायरिंग के आरोप में पुलिस ने कारोबारी के दोस्त संदीप दाहिया पर आर्म्स एक्ट और होटल मालिक आलोक गुप्ता पर भीड़ जमा होने पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम ने होटल मैनेजमेंट के साथ मिलकर कारोबारी की शादी पूरी कराई.

पुलिस ने बताया कि होटल में चल रहे शादी के कार्यक्रम में 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे. जबकि दिल्ली में होने वाली शादियों में 50 से ज्यादा लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध है. ऐसे में पुलिस ने होटल के मालिक आलोक गुप्ता के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया और फायरिंग के मामले की जांच शुरू की.

पुलिस टीम की जांच में सामने आया कि जिस पिस्तौल से फायरिंग की गई थी, वह धीरज के नाम पर रजिस्टर्ड थी. दुल्हे के नाम पर लाइसेंसी पिस्तौल से उसके दोस्त ने फायरिंग की थी. ऐसे में पुलिस टीम ने दुल्हे के दोस्त संदीप दाहिया को गिरफ्तार कर पिस्तौल जब्त कर ली.

दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद शादी में मौजूद मेहमान असमंजस की स्थिती में थे. ऐसे में मौके पर मौजूद वसंत कुंज साउथ थाना एसएचओ अजय नेगी और उनकी टीम ने होटल मैनेजमेंट के लोगों को बुलाया और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शादी की सभी रश्मे पूरी कराई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details