नई दिल्ली:नेब सराय थाना क्षेत्र में 31 दिसंबर की रात अतुल नाम के एक शिक्षक पर देर रात उनके आवास पर अज्ञात लोगों ने धावा बोल दिया. हमलावरों ने अतुल के सिर पर बीयर की बोतल और टीवी से वार किया. इसमें पीड़ित को काफ़ी चोट आई हैं.
नेब सरायः शिक्षक पर देर रात जानलेवा हमला, एफआईआर दर्ज - नेब सराय में शिक्षक पर हमले पर पुलिस ने की एफआईआर
दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय थाना इलाके में 31 दिसंबर की रात को कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया. इसमें पीड़ित को काफी चोटें आई हैं. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हमलावरों द्वारा घर में किया गया तोड़फोड़
अवैध वसूली न देने पर हमले का आरोप
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है. दीपक प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है. उसने साथियों के साथ मिलकर अवैध वसूली न देने पर हमला करवाया था. काफी सामान को भी तोड़ा गया है.
पुलिस ने की जांच शुरू
पांच दिन बाद नेब सराय थाने की पुलिस ने शिकायतकर्ता अतुल सिंह के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. दीपक, अर्जुन, सनी, अशोक आदि के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.