दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

Gaur City One: पिस्टल निकाल गार्ड से भिड़ा शख्स, लोगों ने की जमकर पिटाई! - आपराधिक गतिविधियों

जब गेट पर तैनात गार्ड ने व्यक्ति को रोका, तो एक व्यक्ति ने गार्ड पर रिवाल्वर तान दी और दूसरे ने डंडा से हमला कर दिया. इसके बाद सभी गार्डों ने दोनों व्यक्तियों पर धावा बोल दिया. दोनों व्यक्तियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. यह पूरी घटना सोसायटी के गेट पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

fight on First Avenue of Gaur City greater noida
ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी

By

Published : Jan 15, 2020, 5:55 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र आपराधिक गतिविधियों के कारण लगातार चर्चा बना हुआ है. गौरव चंदेल हत्याकांड पर पुलिस को अभी तक कोई भी सफलता हाथ नहीं मिली है. इस बीच गौर सिटी वन के फर्स्ट एवेन्यू में दो व्यक्ति हथियार और डंडे के साथ जबरन सोसाइटी में घुसने का प्रयास करते हुए पकड़े गए.

लोगों ने की जमकर पिटाई!

अंदर घुसने की कोशिश में जब गेट पर तैनात गार्ड ने व्यक्ति को रोका, तो एक व्यक्ति ने ने गार्ड पर रिवाल्वर तान दी और दूसरे ने डंडा से हमला कर दिया. इसके बाद सभी गार्डो ने दोनों व्यक्तियों पर धावा बोल दिया. दोनों व्यक्तियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. यह पूरी घटना सोसायटी के गेट पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

गार्ड और रेजिडेंट ने पकड़ा
सीसीटीवी में व्यक्ति पिस्टल लेकर आते हुए दिख रहे हैं, लेकिन एकजुट हो गए गार्ड और रेजिडेंट ने इन व्यक्तियों की ना सिर्फ रिवाल्वर छिन ली बल्कि उनकी पिटाई भी कर दी, साथ ही उन्हें पुलिस के हवाले कर भी कर दिया.

पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने उनसे पूंछतांछ की तो पता चला कि विशाल चौधरी व नीरज गौर सिटी के ही फर्स्ट एवेन्यु के निवासी है, पुलिस इन दोनों सहित सिक्योरिटी गार्ड लिखेंद्र सिंह को हिरासत में लेकर थाने ले गई. पुलिस ने विशाल और नीरज के पास से एक लाइसेंसी पिस्टल, फर्जी नंबर की कार सहित भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details