नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र आपराधिक गतिविधियों के कारण लगातार चर्चा बना हुआ है. गौरव चंदेल हत्याकांड पर पुलिस को अभी तक कोई भी सफलता हाथ नहीं मिली है. इस बीच गौर सिटी वन के फर्स्ट एवेन्यू में दो व्यक्ति हथियार और डंडे के साथ जबरन सोसाइटी में घुसने का प्रयास करते हुए पकड़े गए.
अंदर घुसने की कोशिश में जब गेट पर तैनात गार्ड ने व्यक्ति को रोका, तो एक व्यक्ति ने ने गार्ड पर रिवाल्वर तान दी और दूसरे ने डंडा से हमला कर दिया. इसके बाद सभी गार्डो ने दोनों व्यक्तियों पर धावा बोल दिया. दोनों व्यक्तियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. यह पूरी घटना सोसायटी के गेट पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.