नई दिल्ली/फरीदाबाद:राजधानी से सटे फरीदाबाद केसेक्टर 7 में हुई चार लोगों की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है. फरीदाबाद पुलिस ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि डॉक्टर के परिवार की हत्या उनके बेटे के दोस्त मुकेश ने ही की है. बता दें कि शुक्रवार की रात फरीदाबाद के सेक्टर-7 में डॉ.प्रवीन मेहंदीरत्ता उनकी पत्नी सुदेश, सौरभ कटारिया और प्रियंका कटारिया की हत्या हुई थी.
चार लोगों की हत्या का मामला सुलझा मृतक के बेटे के दोस्त ने की हत्या- पुलिस
पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया है कि ये हत्याएं डॉ.प्रवीन मेहंदीरत्ता के बेटे के दोस्त ने की हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी एक जिम ट्रेनर है और उसने ही शुक्रवार की रात को घर में घुसकर 4 लोगों की हत्या कर दी. हालांकि पुलिस अभी तक ये बता पाने में नाकामयाब है कि आखिर ये हत्या क्यों की गई.
हत्या करने के बाद छोड़ा आत्महत्या का नोट
पुलिस के मुताबिक आरोपी जिम ट्रेनर के घर से उन्हें एक नोट मिला है, जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए कहा है कि उसने ही 4 लोगों की हत्या की है और अब आत्महत्या करने जा रहा है.
हत्यारे की तलाश में जुटी 10 टीमें
पुलिस के मुताबिक इस पूरे मामले को सुलझाने में सीसीटीवी फुटेज ने अहम भूमिका निभाई. फुटेज में साफ तौर पर नजर आ रहा था कि आरोपी किस तरह स्कूटी पर सवार होकर डॉक्टर के घर पहुंचा और फिर हत्या कर वहां से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश में पुलिस की 10 टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं.
एक परिवार की चार लोगों की हत्या हुई थी
बता दें कि फरीदाबाद के सेक्टर 7 में उस समय सनसनी फैल गई जब पता चला कि यहां डॉक्टर प्रवीण मेहंदीरत्ता की परिवार सहित बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई हैं. मृतकों की पहचान डॉ.प्रवीन मेहंदीरत्ता उनकी पत्नी भारती , सौरभ कटारिया निवासी मेरठ और प्रियंका कटारिया के रुप में हुई है.
डॉ. प्रवीण मेहंदीरत्ता अपनी पत्नी भारती और बेटे दर्पण के साथ रहते थे. डॉक्टर प्रवीण मेहंदीरत्ता अपने घर में ही सावित्री डिजिटल एक्सरे के नाम से क्लीनिक चलाते थे और उनका बेटा दर्पण गुरुग्राम में नौकरी करता है. एक रात पहले ही उनकी बेटी प्रियंका और दामाद सौरभ उनसे मिलने उनके घर आए थे, लेकिन उनकी भी हत्या कर दी गई. जब ये हत्याएं हुई तब उनका बेटा दर्पण घर पर नहीं था.