दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

गाजियाबाद: फरीदाबाद की स्वास्थ्य विभाग टीम ने भ्रूण हत्या रैकेट का किया पर्दाफाश - ghaziabad news

फरीदाबाद की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज लोनी बॉर्डर इलाके की पाइप लाइन कॉलोनी में अवैध अल्ट्रासाउंड क्लीनिक पर छापा मारा. जहां से भ्रूण हत्या में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए गए.

Faridabad Health Department team busted feticide racket in ghaziabad news
भ्रूण हत्या का पर्दाफाश

By

Published : Sep 29, 2020, 9:52 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटे गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में पिछले 6 साल से ना जाने कितनी बच्चियों को कोख में ही कत्ल कर दिया गया. फरीदाबाद की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज लोनी बॉर्डर इलाके की पाइप लाइन कॉलोनी में अवैध अल्ट्रासाउंड क्लीनिक पर छापा मार, जहां से भ्रूण हत्या में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद किए गए.

भ्रूण हत्या के रैकेट का पर्दाफाश
20 से 25 हजार रुपये के लिए कोख में बेटी की हत्या

झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत, इस क्लीनिक के संचालक समेत कई आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. 20 से 25 हजार रुपये लेकर इस फर्जी क्लीनिक में भ्रूण परीक्षण किया जाता था. बताया जा रहा है कि 6 साल से रोजाना इस क्लीनिक में दो से तीन प्रेग्नेंट महिलाओं की जांच करके भ्रूण हत्या की जा रही थी. कोख में मारे गए बच्चों में 90 परसेंट से ज्यादा लड़कियां थी. फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां नकली ग्राहक बनकर पहुंची थी. जिसके बाद ये बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है.


लोनी बॉर्डर थाने में हो रहा है मुकदमा दर्ज

फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग की टीम की शिकायत पर ही लोनी बॉर्डर थाने में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. बता दें कि हाल फिलहाल में भी कई ऐसी घटनाएं सामने आई थी, जहां पर कूड़े में पड़ा हुआ भ्रूण मिला था. तभी सवाल उठ रहा था कि कौन है जो कोख में ही बच्चों की हत्या कर रहा है. इस मामले के सामने आने के बाद निश्चित तौर पर स्थानीय स्तर पर हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details