दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

गाजियाबाद: वेतन नहीं मिलने पर मजदूर ने यूनियन नेता को मारा चाकू, हालत गंभीर - गाजियाबाद में अपराध

गाजियाबाद में एक फैक्ट्री के कर्मचारी ने अपना वेतन न मिलने पर फैक्ट्री यूनियन के नेता पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. जिसके बाद वह आरोपी मौके फरार हो गया. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

Factory worker attacked Union leader with knife after not getting salary in Ghaziabad
यूनियन नेता

By

Published : Aug 4, 2020, 7:43 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन के दौरान की सैलरी नहीं मिलने से खफा हुए एक युवक ने कर्मचारी यूनियन के नेता पर चाकू से हमला कर दिया. मामला गाजियाबाद के लिंक रोड इलाके का है. जहां पर रामप्रवेश नाम के कर्मचारी यूनियन नेता फैक्ट्री के बाहर मौजूद थे. उसी दौरान एक कर्मचारी आया और रामप्रवेश से अपने वेतन के बारे में पूछा. जिसका जवाब देते हुए यूनियन नेता ने कहा कि जल्द ही उसका वेतन उसे दिलवा दिया जाएगा. इसी दौरान दोनों में कहासुनी हो गई और युवक ने यूनियन नेता पर चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घायल रामप्रवेश को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

कर्मचारी यूनियन नेता पर किया चाकू से हमला


वेतन के लिए काट रहा था चक्कर

बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम दिनेश है और वह वेतन के लिए लगातार चक्कर काट रहा था, लेकिन फैक्ट्री से उसे लॉकडाउन के दौरान का वेतन नहीं मिल रहा था. जिसके लिए उसने कई बार फैक्ट्री मालिक के आगे हाथ भी जोड़े थे, लेकिन वेतन नहीं मिला था. इसके लिए उसने कर्मचारी यूनियन का दरवाजा भी खटखटाया था. कर्मचारी यूनियन की तरफ से भी जब ठोस जवाब नहीं मिल पाया, तो उसने गैर कानूनी कदम उठाया. हालांकि पूरे मामले की जांच पड़ताल के बाद ही इस हमले का सही कारण साफ हो पाएगा.




दिनदहाड़े चाकू बाजी से दहशत

जहां पर वारदात हुई वहां पर फैक्ट्री इंडस्ट्रियल एरिया है और दिनदहाड़े हुई इस चाकू बाजी के बाद लोग काफी दहशत में हैं. वारदात के दौरान फैक्ट्री का गार्ड भी दौड़ कर आया, आरोपी मौके से फरार हो चुका था. जिसके बाद उसने पुलिस को सूचित किया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details