दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया अरेस्ट, दोस्त को मारी थी गोली - noida news

नोएडा के एक्सप्रेस वे पुलिस ने 25000 रुपये के इनामी फरार आरोपी को बिहार से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने 2018 में फर्जी कंपनी खोलकर अपने साथियों के साथ लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की थी. इकट्ठा किए पैसे के बंटवारे को लेकर आरोपी ने अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था.

Expressway police arrseted  25000 prize crooks in noida
25000 का इनामी बदमाश

By

Published : Jul 13, 2020, 6:56 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने 25000 रूपये का इनामी अभियुक्त राजेश को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी राजेश हत्या के आरोपी में फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस प्रशासन ने 25000 रूपये का इनाम घोषित किया था.

फरार 25000 का इनामी बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

दोस्त की गोली मारकर की थी हत्या
बता दें कि आरोपी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी किया करता था. जिसमें वह अपने साथियों के साथ मिलकर एक फर्जी कंपनी खोलकर चलाता था. इसी में फर्जी तरीके से इकट्ठा किए गए पैसे के बंटवारे में आरोपी ने अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी थी और तफरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.



पुलिस का क्या है कहना

आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में थाना एक्सप्रेस-वे के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि आरोपी धोखाधड़ी कर लोगों से पैसे ऐंठा करता था. इसी पैसे के बंटवारे में उसने दोस्त का गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details