नई दिल्ली/गाजियाबाद: लिंक रोड इलाके में बीजेपी नेता की हत्या के बाद पुलिस तमाम जगह पर एक्शन में आई. इसी दौरान महिला से लूट करके भाग रहे बदमाश को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया और फिर पुलिस और बदमाशों के बीच एनकाउंटर शुरू हो गया. जिसमें एक बदमाश गोली भी लगी.
गाजियाबाद में पुलिस का एक्शन जारी पुलिस ने किया ऑपरेशन क्लीन
गाजियाबाद में ऑपरेशन क्लीन के तहत बीती रात लिंक रोड इलाके में पुलिस और बदमाशों का आमना-सामना हुआ, जिसमें जितेंद्र नाम के बदमाश को गोली लगी है. जितेंद्र पर 30 से ज्यादा अपराधिक मुकदमे दर्ज है. बताया जा रहा है कि जितेंद्र एक महिला से सोने की चेन छीन कर भाग रहा था, तभी पुलिस ने बदमाश का पीछा किया तो उसने गोली चला दी.
जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें जीतेंद्र के पैर में गोली लगी और जितेंद्र घायल हो गया. जितेंद्र का साथी मौके से भागने में कामयाब हो गया. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है.