नई दिल्ली:शाहदरा जिला के गीता कॉलोनी में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश रशु राशिद उर्फ शिब्बू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एनकाउंटर के दौरान शिब्बू ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने शिब्बू के पैर में गोली मारी और उसे धर दबोचा.
शाहदरा: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश गिरफ्तार - Encounter in Shahdara
दिल्ली के गीता कॉलोनी पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एनकाउंटर के दौरान बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने बदमाश के पैर में गोली मारी और उसे धर दबोचा.
वहीं इस मामले को लेकर डीसीपी अमित शर्मा ने बताया कि जिले में लगातार अपराधीक वारदातों पर लगाम लगाने के लिए स्पेशल स्टाफ की टीम गठित की गई थी. वहीं पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात शिब्बू गांधी नगर पुस्ता रोड से गुजरने वाला है, सूचना के मुताबिक पुलिस टीम ने जाल बिछाया और आज सुबह 4 बजे जैसे ही शिब्बू गीता कॉलोनी फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो, पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन शिब्बू ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जवाबी कार्यवाही में शिब्बू घायल हो गया और पुलिस ने उसे दबोचा.
पुलिस ने बताया कि बदमाश के पास से एक पिस्टल, एक मोटरसाइकिल, 18 जिंदा कारतूस व 9 खाली खोखे बरामद किए हैं. पुलिस ने कहा कि राशिद खजूरी खास थाना इलाके से वांछित अपराधी है, उस पर मकोका लगा हुआ था और वह काफी दिनों से फरार चल रहा था.