नई दिल्ली/गुरुग्राम: साइबर सिटी में क्राइम टीम और बदमाशों की बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दो नामी बदमाशों के पैर में गोली लगी है. तीन बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए. मुठभेड़ के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. सभी घायलों को गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
गुरुग्राम पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दो बदमाश घायल - Gurugram crime team gangster encounter
गुरुग्राम क्राइम की टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. ये मुठभेड़ देर रात भोंडसी क्राइम नाके के पास रिठौज मार्ग पर हुई है. इस दौरान दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी है.
पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
बता दें कि पुलिस ने दो पिस्टल व एक स्कार्पियो गाड़ी को भी हिरासत में लिया है. ये बदमाश सोहना में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे. भोंडसी क्राइम नाके के पास रिठौज मार्ग पर ये मुठभेड़ हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भोंडसी पुलिस थाना में धारा 307 व आर एम जेक्ट सहित सरकारी कर्मचारियों पर जान लेवा हमला कर घायल करने का मुकदमा दर्ज कर लिया है.