नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:इकोटेक 3 थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गुप्ता होटल के पास से मिलावटी शराब बेचने का काम कर रहे दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 10 लीटर मिलावटी शराब और उसमें मिलाने वाली 2 किलो यूरिया खाद को बरामद किया गया है.
मिलावटी शराब बेचने वाले दो गिरफ्तार अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
बता दें कि ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक 3 पुलिस ने 2 अभियुक्तों को मिलावटी शराब और अवैध यूरिया खाद सहित गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान शाहिद और ब्रजपाल कश्यप के रूप में हुई है.
पुलिस का कहना
मिलावटी शराब बेचने वालों के संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के मिलावटी शराब बेचने वाले हैं. इनके खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम व 272 के तहत कार्रवाई की गई है. साथ ही इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.