नई दिल्ली: राजधानी की सड़क पर एक बार फिर से रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां अलीपुर से सिंधु बॉर्डर नरेला की तरफ जा रही एक इको कार को क्लस्टर बस ने जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ईको में बैठे हुए पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में कैट्स एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया. इस हादसे में कुल 5 लोगों को चोटें आई हैं और इको कार की हालात को देखकर ही अंदाजा लगाया सकता है कि हादसा कितना खतरनाक रहा होगा.
अलीपुर: इको कार को क्लस्टर बस ने मारी टक्कर, 5 लोग घायल - Babu Jagjivan Ram Hospital delhi
दिल्ली में अलीपुर से सिंघु बॉर्डर की तरफ जा रही इक्को कार को कलस्टर बस ने टक्कर मारी दी, जिससे इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए. घायलों को कैट्स एंबुलेंस की सहायता से जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में ले जाया गया.
इको कार
वहीं गनीमत रही कि अभी तक इस हादसे में किसी की जान के नुकसान की बात सामने नहीं आई है, लेकिन 2 से 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिनका इलाज जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में जारी है. फिलहाल लगातार घायलों का इलाज जारी है और पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.