नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की एटीएस की टीम ने अंतर राज्य और रैकेट का भंडाफोड़ किया है . पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर 10 अवैध हथियार और 42 जिंदा कारतूस बरामद किया है . गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि यह गिरोह दिल्ली एनसीआर के बदमाशों को हथियार सप्लाई क्या करता है. फिलहाल पुलिस गिरोह में शामिल बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए जुटी हुई है.
डीसीपी जसवीर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संतोष , ओम सरन और बंसी के रूप में हुई है .एटीएस टीम को सूचना मिली थी कि यूपी के एटा डिस्ट्रिक्ट से अवैध हथियारों का गैंग ऑपरेट हो रहा है जो दिल्ली एनसीआर के बदमाशों को हथियारों की सप्लाई करता है .