नई दिल्ली:राजधानीदिल्ली और हरियाणा में एक दो नहीं बल्कि 30 से ज्यादा आपराधिक वारदात को अंजाम दे चुके कुख्यात बदमाश को द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. यह बदमाश 8 मामलों में वांटेड था और इसकी तलाश दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच के साथ नजफगढ़ और बिंदापुर पुलिस को भी थी. इसके साथ ही पुलिस ने इसे हथियार सप्लाई करने आए बदमाश को भी गिरफ्तार किया गया है.
द्वारका: स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने कुख्यात बदमाश को किया गिरफ्तार
दिल्ली में लगातार क्राइम की वारदातें बढ़ रही है, इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी बीच द्वारका जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने कई वारदातों को अंजाम दे चुके कुख्यात बदमाश गिरफ्तार किया है. साथ ही उसे हथियार सप्लाई करने आए बदमाश को भी गिरफ्तार किया गया है
एक पर 1 लाख और दूसरे पर था 25 हजार का इनाम
डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों की पहचान ऋषि राज उर्फ लंबू और लव कुमार के रूप में हुई है. इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम ने इनके पास से तीन पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए है. पुलिस के अनुसार, हथियार सप्लायर लव कुमार को बड़ौत की पुलिस मर्डर के एक मामले में तलाश कर रही थी जबकि ऋषि राज को नजफगढ़ और बिंदापुर में एक्सटॉर्शन के मामले में हुई फायरिंग को लेकर दिल्ली पुलिस ढूंढ रही थी. केवल यही नहीं ऋषि राज पर 1 लाख का इनाम भी था और लव कुमार पर यूपी. पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था.
ऋषि राज पर चल रहे थे 32 मामले
डीसीपी ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन जोगिंदर सिंह जून की देख-रेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, एएसआई उमेश कुमार, कॉन्स्टेबल कुलभूषण, रवि, जितेंद्र और संदीप की टीम को इसके बारे में जानकारी मिली थी और फिर पुलिस टीम ने इसे नजफगढ़ के सुरखपुर के पास ट्रैप कर लिया और फिर इसे हथियार सप्लाई करने आए लव कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि ऋषि राज पर मर्डर, अटेम्प्ट टू मर्डर, लूट, कार चेकिंग और चोरी के 32 मामले पहले से चल रहे हैं और लव कुमार भी हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के मामले में शामिल रहा है.