नई दिल्ली:द्वारका साउथ थाना की पुलिस टीम ने एक 5 साल के लापता बच्चे को सुरक्षित उसके माता-पिता के पास पहुंचाया, जो रास्ता भटकने के कारण अपने घर से दूर निकल गया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक सिक्योरिटी गार्ड सेक्टर 1 पुलिस चौकी पर 5 साल के एक बच्चे के साथ आया और उसने पुलिस को बताया कि यह बच्चा डीडीए पॉकेट 1 में परेशान हालत में घूम रहा था. बच्चा लगातार रो रहा था और अपने माता-पिता या घर के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दे पा रहा था.
फोटो दिखाकर की गई पूछताछ
इसके बाद द्वारका साउथ थाने के सब इंस्पेक्टर अनुज ने आसपास के इलाकों में बच्चे के परिवार की तलाश शुरू की. बच्चे की फोटो लेकर दुकानदारों, अलग-अलग सोसायटी के गार्ड, मदर डेयरी बूथ और रेहड़ी-पटरी वालों को भी दिखाया गया, जिससे बच्चे के बारे में कुछ जानकारी मिल सके. इसके साथ ही पुलिस टीम अनाउंसमेंट भी कर रही थी.