नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 23 और बिंदापुर पुलिस टीम ने अलग-अलग मामलों में चोरी और छीने हुए दो मोबाइलों को बरामद किया है. डीसीपी के अनुसार द्वारका सेक्टर 23 थाने की पुलिस टीम ने सीडीआर एनालिसिस की मदद से वेदपाल नाम के व्यक्ति से मोबाइल फोन बरामद किया है, जो द्वारका सेक्टर 23 थाना इलाके से चुराया गया था.
द्वारका सेक्टर 23 और बिंदापुर पुलिस ने दो व्यक्तियों से बरामद किए दो मोबाइल - द्वारका सेक्टर 23 पुलिस
द्वारका सेक्टर 23 और बिंदापुर पुलिस टीम ने अलग-अलग मामलों में चोरी और छीने हुए दो मोबाइलों को बरामद किया है. डीसीपी के अनुसार द्वारका सेक्टर 23 थाने की पुलिस टीम ने सीडीआर एनालिसिस की मदद से वेदपाल नाम के व्यक्ति से मोबाइल फोन बरामद किया है.
द्वारका सेक्टर 23 थाना
वहीं दूसरे मामले में बिंदापुर पुलिस टीम ने भी सीडीआर एनालाइज कर सर्वेश नाम के व्यक्ति से स्मार्टफोन फोन बरामद किया है, जो डाबड़ी थाना इलाके से छीना गया था. फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उन दोनों ने वह मोबाइल किससे लिए थे.