नई दिल्लीः द्वारका साउथ पुलिस ने दो स्नैचर को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान दीपक और विशाल के रूप में हुई है. इनके पास से पुलिस ने 3 मोबाइल फोन और पर्स बरामद किया है, जिसमें पैन कार्ड, 250 रुपये और अन्य जरूरी कागजात रखे हुए थे.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार दोनों स्नैचर, पीड़ित का मोबाइल और पर्स लेकर भाग रहे थे. इस दौरान द्वारका साउथ एसएचओ की देखरेख में ड्यूटी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल सूरज और पीड़ित ने दोनों स्नैचरों को द्वारका सेक्टर 9 स्थिति सीएनजी पंप के पास पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उनके पास से छीना हुआ फोन और पर्स बरामद हुआ.