दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

लॉकडाउन: द्वारका पुलिस ने जब्त की 400 से ज्यादा लावारिस गाड़ियां - लावारिस गाड़ियां

पुलिस के अनुसार कल तक 130 मामले द्वारका जिला में दर्ज हो चुके हैं और 129 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके अलावा पुलिस टीम ने 65 दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत कल बुधवार को 547 लोगों को हिरासत में लिया है.

Dwarka police while unclaimed vehicles during lockdown
लॉकडाउन

By

Published : Mar 28, 2020, 8:01 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 8:55 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन को लेकर द्वारका जिला में पुलिस कानून का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. साथ-साथ लोगों से घर में रहने की अपील भी कर रही है. लॉकडाउन के दौरान द्वारका जिला पुलिस ने 66 डीपी एक्ट 66 के तहत 155 गाड़ियां जब्त की है और अभी तक 438 गाड़ियां बंद कर चुकी है. ये वो गाड़ियां हैं, जो लावारिस हालत में इधर उधर खड़ी रहती है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल 25 मार्च को द्वारका जिला में पुलिस टीम ने 144 धारा का उल्लंघन करने के मामले में 69 FIR दर्ज किए हैं और 56 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

पुलिस ने जबकि 400 से ज्यादा लावारिस गाड़ियां


अब तक हो चुकी है 1174 लोगों की गिरफ्तारी

पुलिस के अनुसार कल तक 130 मामले द्वारका जिला में दर्ज हो चुके हैं और 129 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके अलावा पुलिस टीम ने 65 दिल्ली पुलिस एक्ट के तहत कल बुधवार को 547 लोगों को हिरासत में लिया है. यह वे लोग हैं, जो कोरोना को लेकर चलाए गए अभियान में जारी किए गए दिशा निर्देश का उल्लंघन कर निकले थे और अब तक 1174 लोग हिरासत में लिए जा चुके हैं.

कर्फ्यू पास के लिए जमा किये 947 एप्लीकेशन

डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया की कर्फ्यू के दौरान जारी होने वाले पास को लेकर भी पुलिस टीम लगी हुई है. कुल 947 एप्लीकेशन जमा किए गए हैं, जिनमें से 550 लोगों को कर्फ्यू पास जारी किया गया है. जबकी अभी 397 एप्लीकेशन पेंडिंग हैं.

Last Updated : Mar 28, 2020, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details