नई दिल्ली:द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस टीम ने ऐसे सनसनीखेज मामले का खुलासा किया है. जिसमें एक पेट्रोल पंप पर लूट के इरादे से चार बदमाश बिना नंबर प्लेट की कार में रात के समय लूट की वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. पुलिस टीम ने इन चारों को गिरफ्तार कर इनके पास से एक सोफिस्टिकेटेड पिस्टल, 2 कंट्री मेड कट्टा, 9 जिंदा कारतूस, एक बटनदार चाकू और एक चोरी की सैंट्रो कार बरामद की है.
पुलिस को मिली थी सीक्रेट इंफॉर्मेशन
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि पकड़े गए चारों बदमाशों का नाम नकुल, सोनू, शिवम और इमरान है जो चारों यूपी के रहने वाले हैं. डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस टीम को एक सीक्रेट इंफॉर्मेशन मिली थी कि चार युवक हथियार के साथ द्वारका इलाके में एक बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए कार में आ रहे हैं. जिसके तुरंत बाद एसीपी द्वारका राजेंद्र सिंह की देखरेख में द्वारका नॉर्थ एसएचओ संजय कुंडू, सब इंस्पेक्टर वीर सिंह, हेड कांस्टेबल जितेंद्र, कुलदीप, राजेंद्र, वीरेंद्र, कॉन्स्टेबल राजू, प्रमोद, सुनील और रितेश की टीम का गठन किया गया. जिसके बाद पुलिस टीम ने भारत विहार सेक्टर 14 मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैप लगाकर इन लोगों के आने का इंतजार किया और जैसे ही यह लोग वहां पहुंचे पुलिस ने इन्हें देखते ही कार रोकने का इशारा किया.
बदमाश को पकड़कर बरामद किए हथियार
डीसीपी ने बताया कि पुलिस को देखते ही इन लोगों ने कार की स्पीड बढ़ा दी और वहां से भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन पुलिस ने तुरंत इनका रास्ता रोककर इन्हें पकड़ लिया और इनके पास से सभी हथियार बरामद कार लिए.
2 साल पहले करता था पेट्रोल पंप पर काम