नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के द्वारका पुलिस जहां अलग-अलग थाना इलाकों में जरूरतमंद और गरीबों को खाना व राशन उपलब्ध करा रही है. वहीं द्वारका कम्युनिटी सेल की पुलिस टीम, लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पिकेट लगाकर ड्यूटी दे रहे हैं, पुलिसकर्मियों के लिए भी खाने पीने की व्यवस्था कर रही हैं.
पुलिसकर्मियों रिफ्रेशमेंट पैकेट उपलब्ध करा रही है
द्वारका कम्युनिटी सेल की पुलिस टीम जूस, नमकीन फ्रूट आदि के पैकेट बना रही है. जिसे बाद में पुलिस जिप्सी में भरकर द्वारका जिले में पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को उपलब्ध करा रही है.
द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस के अनुसार, द्वारका पुलिस की यही कोशिश है कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, फिर चाहे वह शेल्टर होम में रह रहे गरीब मजदूर हो या फिर कड़ी धूप में भी देश की सेवा कर रहे, पुलिसकर्मी हो.