द्वारका: छानबीन में पता चला कि जेल में बंद है भगोड़ा - Dwarka North Police find out a fugitive criminal
द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस ने भगोड़े अपराधी के बारे में पता लगाया है. उसकी पहचान साहिल उर्फ छोटा रोशन के रूप में हुई है. वह वर्तमान में मकोका केस में जेल में बंद है. उसे वर्ष 2019 में भगोड़ा घोषित किया गया था.
नई दिल्ली: द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस ने 30 मामलों में शामिल एक भगोड़े अपराधी के बारे में पता लगाया है. उसकी पहचान साहिल उर्फ छोटा रोशन के रूप में हुई है. वह सलमान त्यागी गैंग का मेंबर भी है. वर्तमान में मकोका केस में जेल में बंद है. द्वारका कोर्ट ने उसे वर्ष 2019 में भगोड़ा घोषित किया था.
पुलिस चला रही है अभियान
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, द्वारका नॉर्थ पुलिस घोषित अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है. इसके तहत द्वारका नॉर्थ थाने के एसएचओ विजेंदर सिंह की देखरेख में हेड कांस्टेबल सीताराम, कांस्टेबल संदीप और जसवीर की टीम ने घोषित अपराधी के बारे में पता किया.
जेल में है साहिल
छानबीन के जरिए पुलिस जब इसके ठिकाने पर पहुंची, तो वहां मौजूद व्यक्ति ने बताया कि साहिल को पुलिस ने वर्ष 2019 में गिरफ्तार कर लिया था. तब से वह जेल में है.
TAGGED:
Delhi dwarka traced crook