नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ में लूट के मामले में पुलिस ने दो बदमाश को गिरफ्तार किया था. जिसको लेकर द्वारका पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ की तो बदमाशों ने पुलिस के सामने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है.
द्वारका डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि बदमाशों ने वारदात के सबूत को मिटाने के लिए, वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक को ही जला दिया. जिससे पुलिस को उनके पास तक पहुंचने का कोई भी सुराग ना मिल सके.
कुछ पैसे दिए गर्लफ्रेंड को और कुछ पैसे से की मौज मस्ती
इस मामले के मुख्य आरोपी मनजीत ने बताया कि पैसे लूट कर उसने कुछ पैसे अपनी गर्लफ्रेंड को भी दिए और कुछ पैसे की उसने मौज मस्ती भी की, वहीं आरोपी नवीन ठकराल ने लुटे हुए पैसे से एक महंगा मोबाइल फोन खरीदा और बाकी के पैसे मौज मस्ती करने के लिए बचा रखे थे.