नई दिल्ली: दिन के समय सेंधमारी करने वाले एक सेंधमार को द्वारका नॉर्थ पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान इम्तियाज अहमद शाह के रूप में हुई है. उसके पास से पुलिस ने चोरी की हो सीलिंग फैन इलेक्ट्रिक बोर्ड और दो इलेक्ट्रिक वायर भी बरामद किया है.
द्वारका नॉर्थ पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान सेंधमार को किया गिरफ्तार
एक सेंधमार को द्वारका नॉर्थ पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान इम्तियाज अहमद शाह के रूप में हुई है.
पेट्रोलिंग के दौरान हुआ शक, रोक कर ली तलाशी
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार एएसआई बिजेंदर और कांस्टेबल संदीप ककरोला स्थित भारत विहार पेट्रोलिंग कर रहे थे, उसी दौरान उन्होंने एक लड़के को संदिग्ध हालत में कुछ सामान जाते हुए देखा. पुलिस को उस पर शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने उसे उसे रोककर उसकी और उसके सामान की तलाशी ली. जिस दौरान इसके पास से सीलिंग फैन इलेक्ट्रिक बोर्ड और दो इलेक्ट्रिक वायर भी बरामद हुई. पूछताछ में इम्तियाज ने बताया कि वह दिन के समय रेकी सामानों की सेंधमारी करता है. पुलिस ने उसे खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया है.