दिल्ली

delhi

ETV Bharat / jagte-raho

नोएडा: पुलिस ने अमेजन के पार्शल में डमी रखने वालों को किया गिरफ्तार - धोखेबाजी का मामला नोएडा

नोएडा के थाना फेस 3 पुलिस ने 4 शातिर धोखेबाजों को गिरफ्तार किया है. जो अमेजन से आए सामान कैंसिल हो जाने के बाद ओरिजिनल सामान निकालकर उसमें डमी रख दिया करते थे.

Dummy occupant arrested in amazon parcel in Noida phase 3
थाना फेज 3

By

Published : Dec 25, 2020, 10:08 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:कुछ लोगों के जरिए अक्सर अमेजन से आए सामान को पसंद ना होने पर वापस कर दिया जाता है, जिसका कुछ शातिर दिमाग के लोग लाभ उठा लेते हैं. ऐसा ही एक मामला नोएडा के थाना फेस 3 क्षेत्र में सामने आया हैं. जहां पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनू, चिराग,विकास और विनोद के रूप में हुई है.

अमेजन के पार्शल में डमी रखने वालो को किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि ये लोग अमेजन से आए हुए सामान के कैंसिल हो जाने के बाद ओरिजिनल सामान निकालकर उसके अंदर डमी रखकर पार्सल बंद कर भेज देते थे. इनके पास से पुलिस ने वह सामान भी बरामद किया है जो इन्होंने निकाला था और डमी रख दिया था. चारों ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़े:-नोएडा: धोखाधड़ी के मामले में खरीदार और अमेजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

थाना प्रभारी का क्या है कहना

अमेजन से सामान निकालकर डमी रखने वालों की गिरफ्तारी के संबंध में थाना फेस 3 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दीखित ने बताया कि पकड़े गए चारों ही आरोपी शातिर किस्म के धोखाधड़ी करने वाले हैं. चारों ही आरोपियों के खिलाफ धारा 420/408 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में और थानों से जानकारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details