नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में शराब के नशे में धुत युवक ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान तमाशा देखने वालों की भीड़ जमा हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जब उसे समझाने बुझाने की कोशिश की तो वह पुलिस से भी उलझ गया. गुस्साए पुलिसकर्मी ने भी उसपर लात घुसे की बरसात कर दी, फिर कहीं जाकर वह काबू में आया.
शराब के नशे में धुत युवक ने काटा बवाल, पुलिस ने चलाए लात घुसे - नशे में धुत युवक
गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी का रहने वाला एक युवक पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी में जम कर हंगामा काटा. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस किसी तरह युवक को काबू कर पाई.
नशे में धुत युवक
बीच सड़क पर ड्रामा
बताया जा रहा है घटना त्रिलोकपुरी 6 ब्लॉक की है. शराब के नशे में धुत युवक बाइक से पहुंचा और खूब ड्रामा किया. शर्ट उतार कर घंटों हंगामा किया. जिसने भी उसे समझाने की कोशिश की उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो उससे भी उलझ गया और पुलिस जिप्सी का शीशा तोड़ दिया.