नई दिल्ली : आईजीआई एयरपोर्ट पर एक दिव्यांग महिला ने सीआईएसएफ पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है. महिला ने इस बाबत एयरपोर्ट पुलिस को लिखित में शिकायत दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित महिला की पहचान विराली मोदी के रूप में हुई है, जो भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक हैं.
दिव्यांग महिला ने सीआईएसएफ पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप महिला को भरनी थी मुंबई के लिए उड़ान
एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल तीन से मुंबई के लिए उड़ान भरनी थी. इससे पहले चेकिंग के लिए उन्हें रोका गया. महिला का आरोप है कि इस दरमियान वह व्हीलचेयर पर थी. वह व्हीलचेयर से उठने में असमर्थ थी. महिला ने बताया कि 2006 से उनकी रीढ़ की हड्डी का उपचार चल रहा है, बावजूद उनके साथ सीआईएसएफ के जवानों ने दुर्व्यवहार किया और उन्हें चेकिंग के नाम पर व्हीलचेयर से उठवा दिया. इस बाबत उन्होंने पुलिस को दुर्व्यवहार के मामले में शिकायत की है.
'व्हीलचेयर के अंदर तस्करी करते हैं'
इस मामले को लेकर सीआईएसएफ के प्रवक्ता हेमेंद्र सिंह ने बताया कि आईजीआई एयरपोर्ट पर प्रतिदिन सीआईएसएफ के कर्मचारी चेकिंग करते हैं. कई बार ऐसा पाया गया है कि लोग व्हीलचेयर के अंदर तस्करी करते हैं. ऐसे में हमने सिर्फ एहतियात के तौर पर चेकिंग की थी और महिला से विनम्रतापूर्वक चेकिंग करने के लिए अनुरोध किया, लेकिन उन्होंने इस पूरे मामले को उलट दिया, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि हमने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है.