नई दिल्ली/ गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अपराधी लगातार लूटपाट, हत्या, चोरी आदि की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं से नाराज डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल की गाज अब कई थाना प्रभारियों पर गिरने वाली है.
डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि आपराधिक वारदातों को रोकने में विफल कई थाना प्रभारियों के जल्द तबादले किए जाएंगे. मोदीनगर से लेकर कवि नगर, साहिबाबाद, इंद्रपुरम, लोनी बॉर्डर क्षेत्र में बदमाश लगातार पुलिस को चुनौती देते हुए आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.