नई दिल्लीः आउटर डिस्ट्रिक्ट स्थित पश्चिम विहार वेस्ट थाने की पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनमें इमरान उर्फ गुड्डू और सूरज गुप्ता शामिल है. बदमाश के पास से हथियार, कारतूस और चोरी की स्कूटी बरामद की गई है. डीसीपी डॉ. एकोन के निर्देश पर एसीपी पश्चिम विहार विनय माथुर की देखरेख में इस अभियान को चलाया गया.
वहीं कार्रवाई को SHO मुकेश, कॉन्स्टेबल नवीन और वीरेंद्र की टीम ने अंजाम दिया. बताया गया कि पुलिस टीम पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध लोगों पर नजर रख रही थी. उसी दौरान उनकी नजर इन दोनों पर पड़ी, जब दोनों से पूछताछ की गई, तो इनकी पहचान गुड्डू और सूरज के रूप में हुई. यह दोनों निहाल विहार इलाके के रहने वाले हैं.