नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बाइक पर सवार होकर लोगों से झपटमारी करने वाले दो शातिरों को वसंत कुंज पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि आरोपी दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से भाग जाते थे. गिरफ्तारी से पहले भी दोनों इलाके में एक शख्स से उसका मोबाइल छीनकर भाग गए थे, जिन्हें महज एक घंटे के भीतर ही तलाश कर पुलिस ने दबोच लिया.
दिल्ली: वसंत कुंज पुलिस ने 2 झपटमारों को किया गिरफ्तार - Vasant Kunj police
दरअसल दो बाइक सवार युवकों द्वारा फोन छीने जाने की सूचना पर तत्काल एसएचओ वसंत कुंज साउथ संजीव कुमार की निगरानी में हेड कांस्टेबल सुनील और कांस्टेबल सोमेश ने पीड़ित द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की थी.
फिलहाल पुलिस उपायुक्त देवेंद्र आर्य ने इस वारदात की पुष्टि करते हुए आरोपियों की पहचान अमित और सागर के तौर पर की है. जिनके पास से पीड़ित से छीना गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है.
पुलिस जांच में जूटी
दरअसल दो बाइक सवार युवकों द्वारा फोन छीने जाने की सूचना पर तत्काल एसएचओ वसंत कुंज साउथ संजीव कुमार की निगरानी में हेड कांस्टेबल सुनील और कांस्टेबल सोमेश ने पीड़ित द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की थी. उनकी तलाश करते हुए उन्हें इलाके से ही दबोच लिया. साथ ही दोनों से पूछताछ करते हुए मामले में आगे की जांच कर रही है.