नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में एक महिला 5 साल के बच्चे को लेकर मोहन गार्डन पुलिस स्टेशन पहुंची. महिला ने पुलिस को बताया कि उसे यह बच्चा मोहन गार्डन के सोम बाजार से मिला है और जब महिला ने उसके ठिकाने के बारे में पूछा तो कुछ जवाब नहीं दे सका. महिला ने फिर उसे बिस्कुट और पानी दिया और पुलिस स्टेशन ले आई.
शाबाश दिल्ली पुलिस: मोहन गार्डन में गुमशुदा बच्चे को मां-बाप से मिलवाया
एएसआई सुरेश ने बच्चे के माता-पिता का पता लगाने के लिए प्रयास शुरू किए. उन्होंने बच्चे को मोटर साइकिल पर लेकर कई इलाकों में घूमना शुरू किया. जिसके बाद उत्तम नगर के कबाड़ी रोड पर कुंदन कुमार नाम के एक व्यक्ति ने बच्चे को पहचान लिया. कुंदन ने बताया कि वह बच्चे के पड़ोस में ही रहता है.
पड़ोसी ने पहचाना
एएसआई सुरेश ने बच्चे के माता-पिता का पता लगाने के लिए प्रयास शुरू किए. उन्होंने बच्चे को मोटर साइकिल पर लेकर कई इलाकों में घूमना शुरू किया. जिसके बाद उत्तम नगर के कबाड़ी रोड पर कुंदन कुमार नाम के एक व्यक्ति ने बच्चे को पहचान लिया. कुंदन ने बताया कि वह बच्चे के पड़ोस में ही रहता है.
इसके बाद पुलिस की टीम उत्तम नगर के ओम विहार पहुंची और बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया. बच्चे के पिता पीयूष नाई है और मां घरेलू काम करती है.
खेलते-खेलते भूल गया था रास्ता
बता दें कि पीयूष के माता-पिता सुबह काम के लिए निकल जाते थे. और बच्चे घर पर ही रहते थे. सुबह में वह लड़कों के साथ खेलने के लिए घर से निकल गया और अपने घर का रास्ता भूल गया और खेलते हुए घर से कई किलोमीटर दूर पहुंच गया था.